धनतेरस कब है? 29 या 30 अक्टूबर, जानें सही तारीख और पूजा शुभ मुहूर्त

इस साल धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में असंजस की स्थिति बनी हुई है। कुछ लोग धनतेरस 29 अक्टूबर को मनाने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि 30 अक्टूबर को हधनतेरस मनाने की बात कह रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि इस साल धनतेरस की सही तारीख और मुहूर्त क्या है।

सनातन धर्म में धनतेरस का विशेष महत्व है, जिसमें धन के देवता कहे जाने वाले भगवान कुबेर, भगवान धन्वंतरि और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। धनतेरस से पांच दिवसीय दीपावली त्यौहार की शुरुआत होती है। पहले दिन धनतेरस का त्यौहार उसके बाद चतुर्दशी, दिवाली, गोवर्धन पूजा और आखिर में भैया दूज का त्यौहार मनाया जाता है।

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

‘धन’यानि धन- संपत्ति और दूसरा ‘तेरस या त्रयोदशी धनतेरस को धनत्रयोदशी भी कहा जाता है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, वाहन, झाड़ू इत्यादि नई चीजें खरीदने की परंपरा है। खरीदी गई चीज अक्षय फल प्रदान करने वाली होती है। मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ नया खरीदने से धन-संपत्ति में बरकत होती है। कहा जाता है कि धनतेरस के दिन ली गई वस्तु में आने वाले समय में तेरह गुना इजाफा होता है। आइए जानें इस साल धनतेरस किस दिन मनाया जाएगा.

- Advertisement -

कब है धनतेरस 2024?

हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से प्रारंभ हो जाएगी। धनतेरस तिथि का समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 27 मिनट पर होगा। इसलिए, धनतेरस का पर्व मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा.

धनतेरस पूजा का शुभ मुहूर्त

धनतेरस पूजा मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। धनतेरस की पूजा के लिए आपको 1 घंटा 42 मिनट का अवसर प्राप्त होगा.

धनतेरस खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार धनतेरस के दिन तीन विशेष शुभ मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं, जिनमें जातक सोना, चांदी, आभूषण, बर्तन, भूमि आदि की खरीदारी कर सकते हैं.

  • पहला शुभ मुहूर्त सुबह 07:50 से 10:00 बजे तक है. यह समय वृश्चिक लग्न का है, जिसे स्थिर और अत्यंत शुभ माना जाता है.
  • दूसरा शुभ मुहूर्त कुंभ लग्न का है, जो दोपहर 02:00 से 03:30 बजे तक रहेगा. यह भी स्थिर और शुभ माना जाता है.
  • तीसरा शुभ मुहूर्त प्रदोष काल का है, जो संध्या 06:36 से 08:32 बजे तक रहेगा. इनमें से यह मुहूर्त सबसे उत्तम और शुभ माना जाता है. शुभ मुहूर्त में खरीदारी करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है.

धनतेरस कीशुभकामनाएं संदेश (Dhanteras Wishes in Hindi)

आपके घर में धन की बरसात हो
लक्ष्मी क वास हो
संकटों का नाश हो
शान्ति का वास हो
हैप्पी धनतेरस 2024

धनतेरस का ये शुभ दिन आया
सबके लिए नई खुशियाँ लाया
लक्ष्मी, गणेश विराजे आपके घर में
और आपके परिवार पर सदा रहे खुशियों की छाया

धन की ज्योति का प्रकाश,
पुलकित हो धरती, जगमग आकाश,
प्रार्थना है आप के लिए ख़ास, धनतेरस के शुभ दिन,
पूरी हो आपकी हर आस.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं!

दीवाली की रोशनी, मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार, धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये धनतेरस का त्योहार
शुभ धनतेरस 2024
सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें है लक्ष्मी मां है आयी
देने आपके परिवार को धनतेरस की बधाई

आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो
माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो
हर दिल पर आपका राज हो, उन्नति का सर पर ताज हो
और घर में शांति का वास हो!
शुभ धनतेरस 2024

About the Narayanan Srinathan

Narayanan Srinathan is an author and digital marketing expert for the entire 'Live Planet News' and covers the latest business, technology, health, and entertainment news for www.liveplanetnews.com

More From: News